साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में सूर्यकुमार यादव रचेंगे इतिहास

99वां टी20I मैच खेलते ही एमएस धोनी को पीछे छोड़ेंगे भारतीय कप्तान

0 335

मैच : भारतीय टीम के कप्तान साल 2025 में अब तक अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाज़ी नहीं कर सके हैं और इस साल उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। हालांकि, व्यक्तिगत प्रदर्शन भले ही सवालों के घेरे में रहा हो, लेकिन कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम को मजबूती से संभाले रखा है और उनके नेतृत्व में भारत लगातार प्रभावशाली खेल दिखा रहा है। अब सीरीज़ के पांचवें मुकाबले में टॉस के साथ ही वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं, जो उनके कप्तानी सफर को और भी यादगार बना देगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला पांचवां टी20 मुकाबला सूर्यकुमार यादव के करियर के लिए खास होने जा रहा है। यह मैच उनका 99वां टी20 इंटरनेशनल होगा और टॉस के साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। इस उपलब्धि के साथ सूर्यकुमार दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से टी20 इंटरनेशनल में कुल 98 मैच खेले थे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 159 मुकाबले खेले हैं। उनके बाद विराट कोहली 125 मैचों के साथ दूसरे और हार्दिक पांड्या 123 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और महेंद्र सिंह धोनी संयुक्त रूप से 98-98 मैचों के साथ दर्ज हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले मुकाबले में सूर्या के पास धोनी को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में अकेले चौथे स्थान पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा।

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और अपने आक्रामक अंदाज़ के दम पर जल्द ही टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ बन गए। डेब्यू के बाद से उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं और बड़े मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर में लिया गया उनका शानदार कैच भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। अब तक खेले गए 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सूर्या 2783 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं।

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए संतुलित और मजबूत स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मेल देखने को मिल रहा है। टीम की अगुवाई एडन माक्ररम कर रहे हैं, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक संभालेंगे। बल्लेबाजी में रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर और उभरते सितारे डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे, वहीं ऑलराउंड विकल्प के तौर पर मार्को जानसन और केशव महाराज अहम भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी और युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करने को तैयार हैं।

भारत ने इस मुकाबले के लिए दमदार और संतुलित टीम मैदान में उतारी है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुबमन गिल से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी, जबकि मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे टीम को मजबूती देंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा और संजू सैमसन के कंधों पर रहेगी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं, वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.