मुंबई: तनुश्री दत्ता एक समय पर बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्री हुआ करती थीं। इमरान हाशमी के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ में अपने अभिनय से उन्होंने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी। इस फिल्म के बाद से ही उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में गिना जाने लगा था। लेकिन, एकाएक तनुश्री ने कुछ विवादों के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब भी वह बड़े पर्दे से दूर ही चल रही हैं। लेकिन, एक बार फिर तनुश्री चर्चा में हैं। अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं तनुश्री ने एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ दावे किए हैं और शादी और परिवार को लेकर खुलकर बात की है।
शादी को तैयार हैं तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने पिंकविला के साथ बातचीत में अपनी शादी और परिवार को लेकर बात की। तनुश्री से जब पूछा गया कि क्या वो शादी करना चाहती हैं? तो अभिनेत्री ने जवाब में कहा – ‘हां, शादी करनी है।’ तनुश्री ने रिलेशनशिप और मदरहुड पर बात करते हुए खुलासा किया कि उनसे एक संत ने कहा है कि उनके भाग्य में शादी और बच्चा है और वह भी शादी करके सेटल होना चाहती हैं।

साधक ने बताया भाग्य
तनुश्री कहती हैं- ‘मैं शादी करना चाहती हूं। मेरे भाग्य में भी शादी है। मैं मां कामख्या देवी गई थी, वहीं एक 90 साल की साधक से मिली। वो 40 साल से मां तारा की साधक रही हैं। मैंने उन साधक से कहा कि मुझे कुछ दो। मुझे लगता है कि संतों से मांगना अधिकार होता है। तो उन्होंने जवाब में कहा- तुम्हारा एक बेटा होगा। मैंने उनसे कहा कि अभी मेरी शादी नहीं हुई है, पहले मुझे शादी का आशीर्वाद दीजिए। क्योंकि अगर बिना शादी के कुछ हो जाएगा तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी। इसीलिए मैं खुद को रिलेशनशिप से भी दूर रख रही हूं। मुझे लगता है कि मैं उसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में आऊं, जो शादी के लिए तैयार हो। मैं किसी रिलेशनशिप को मुश्किल नहीं बनाना चाहती।’
साधक ने दिया शादी का आशीर्वाद
तनुश्री आगे कहती हैं- ‘संत मेरी बात सुनकर बोलीं- अच्छा शादी नहीं हुई। चलो, दिसंबर में हो जाएगी तुम्हारी शादी। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि शादी किस दिसंबर में होगी। उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि अपने बेटे को लेकर आना मुझसे मिलने, मुझे मिलना है। इसके बाद मैं साईं बाबा मंदिर गई, वहां एक टैरो कार्ड रीडर से मिली तो उन्होंने भी ठीक यही बात कही कि मेरे एक बेटा होगा। वो एक क्रिश्चियन थीं, उन्होंने मुझे देखते ही पूछा-क्या तुम प्रेग्नेंट हो, क्योंकि तु्म्हारे आस-पास एक आत्मा है और वो बेटे के रूप में दिख रही है। संत ने मुझसे ये भी कहा कि जिससे शादी करना हो, उसी के साथ रिलेशनशिप में आना, क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो जाओगी। तो मुझे बिना शादी के प्रेग्नेंट होकर मुश्किल में नहीं फंसना है।’