गौतमबुद्धनगर: तहसील सदर सभागार में आज उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील टास्क फोर्स (टीटीएफ) अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ संध्या सोनी, जीएवीआई टीम से सीएसओ शिवेंद्र श्रीवास्तव एवं शमशाद अहमद, यूनिसेफ के डीएमसी आशीष सक्सेना, शिक्षा विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में संभव अभियान एवं टीकाकरण से वंचित अथवा विरोध करने वाले परिवारों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के राशन डीलर, लेखपाल एवं स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए ताकि बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में यह तय किया गया कि सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित तिथियों पर परिवारों से संपर्क करेंगे और एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठकें कराकर जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी। गर्भवती माताओं का वजन नियमित रूप से पोषण ट्रैकर पर दर्ज करने और गंभीर कुपोषित (SAM) बच्चों की सूची बनाकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि सभी तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी एक-एक गाँव को गोद लेकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
टीकाकरण में जहाँ 10 से 16 बच्चों की समस्या पाई जा रही है वहाँ संबंधित विद्यालयों को चिन्हित कर अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। उपजिलाधिकारी महोदय ने जोर देकर कहा कि विभागीय समन्वय एवं समुदाय स्तर पर व्यापक जनजागरूकता से शून्य डोज़ एवं आंशिक रूप से वंचित बच्चों को भी पूर्ण टीकाकरण के दायरे में लाना सुनिश्चित किया जाए।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...