Tata Punch Facelift 2026: नए लुक, लग्जरी फीचर्स और हाई-टेक सेफ्टी के साथ जल्द होगी एंट्री

0 33,115

Tata Punch Facelift Launch: टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल Tata Punch अब बड़े अपडेट के लिए तैयार नजर आ रही है। हाल ही में इस माइक्रो-SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई स्पाई तस्वीरों से साफ हो गया है कि यह मॉडल अब प्रोडक्शन के काफी करीब पहुंच चुका है। भारी कवर के बावजूद गाड़ी की नई डिजाइन झलक साफ दिखाई देती है, जिससे संकेत मिलते हैं कि टाटा अपनी लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज के साथ पंच की लोकप्रियता को और आगे ले जाने वाली है।

Punch EV से इंस्पायर्ड होगा नया डिजाइन
डिजाइन के मोर्चे पर 2026 Tata Punch Facelift का फ्रंट लुक काफी हद तक Punch EV से प्रेरित नजर आएगा। इसमें नया डिजाइन बंपर, ज्यादा स्लीक LED DRLs और वर्टिकल पोजिशन में लगी हेडलाइट्स देखने को मिलेंगी। फ्रंट ग्रिल पर एयर इनटेक के लिए दिए गए दो खास स्लिट्स इसे शार्प और मॉडर्न अपील देते हैं। साइड प्रोफाइल में जहां पुरानी मस्कुलर क्लैडिंग बरकरार रखी गई है, वहीं नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स इस कार को एक फ्रेश और प्रीमियम पहचान देंगे।

इंटीरियर में मिलेगा लग्जरी टच
सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं, बल्कि इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्पाई शॉट्स के मुताबिक, नई टाटा पंच में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो वाला नया स्टीयरिंग व्हील और 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। पहली बार इस सेगमेंट में वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा और संभवतः लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। ये फीचर्स इसे माइक्रो-SUV सेगमेंट की सबसे हाई-टेक कारों में शामिल कर देंगे।

इंजन में नहीं होगा बड़ा बदलाव
मैकेनिकल तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को ही जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही टाटा की भरोसेमंद ‘ट्विन सिलेंडर’ टेक्नोलॉजी वाला CNG वेरिएंट भी उपलब्ध रहेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल होंगे। कंपनी का फोकस इंजन से ज्यादा फीचर्स और सेफ्टी को मजबूत करने पर है।

कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत
ऑटो इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और टेस्टिंग की रफ्तार को देखते हुए, Tata Punch Facelift को 2026 की पहली छमाही (H1 2026) में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प होगी, जो कम बजट में सुरक्षित, फीचर-लोडेड और दमदार रोड प्रेजेंस वाली SUV चाहते हैं। लॉन्च के समय इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.