टीचर ने 4 साल के छात्र के उतरवाए कपड़े, फिर रस्सी के सहारे पेड़ से लटकाया, जानें वजह

0 44

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां चार साल के एक छात्र (Student) को होमवर्क (Home Work) न करने पर दो टीचरों (Teachers) ने ऐसी सजा दी, जिसे शायद ही कभी ये मासूम भूल पाएगा. एक टीचर ने पहले तो बच्चे के कपड़े उतरवा दिए. फिर दूसरी टीचर संग मिलकर उसे रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया. बच्चा घंटों तक यूं ही लटकता रहा. इस दौराव वो जोर-जोर से रोता रहा. मगर टीचर को उस पर तरस न आया. हालांकि, पास की छत पर खड़े एक युवक ने पूरा वाकया अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.

दिल दहला देने वाली ये घटना नारायणपुर गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. स्कूल में नर्सरी क्लास में शिक्षिका काजल साहू होमवर्क चेक कर रही थीं. एक चार साल के बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था. टीचर गुस्से में आ गई और बच्चे को क्लास से बाहर निकाल दिया. इसके बाद काजल साहू और दूसरी शिक्षिका अनुराधा देवांगन ने मिलकर बच्चे के कपड़े उतारे और रस्सी से बांधा और स्कूल कैंपस के अंदर पेड़ पर लटका दिया. दोनों टीचरों को बच्चे पर जरा भी तरस नहीं आया.

किसी युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया तो कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया. लोग हैरान और गुस्से में हैं. बच्चे के परिजनों का कहना है कि ये क्रूरता है. इतने छोटे बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार कैसे किया जा सकता है. स्कूल बंद होना चाहिए और दोनों शिक्षिकाओं पर सख्त कार्रवाई हो.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.