RCB की जीत के वो 3 हीरो, जिन्होंने PBKS को पटकनी देकर खत्म कर दिया 17 साल का सूखा

0 224

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नई पटकथा लिख दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आखिरकार आरसीबी का पिछले 18 सालों से देखा गया सपना पूरा हो गया। खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर इसकी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के सामने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस स्कोर का बचाव कर लिया। इसके साथ ही आरसीबी 6 रन से आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई।

आरसीबी के लिए इस जीत के हीरो तीन खिलाड़ी रहे। इन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर आरसीबी को आईपीएल के 18वें संस्करण की ट्रॉफी दिलवाई। खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स की हार के प्रमुख कारण ये तीन खिलाड़ी ही रहे। जी हां, दरअसल, हम क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जितेश शर्मा की बात कर रहे हैं।

क्रुणाल पांड्या बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अहम वक्त में दो विकेट लिए और कसी हुई गेंदबाजी की। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश को आउट किया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

भुवनेश्वर कुमार का अनुभव आया काम
आरसीबी को चैंपियन बनाने में भुवनेश्वर कुमार का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने 17वें ओवर में पंजाब किंग्स की पारी का बुरा हाल कर दिया। इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर मैच को पूरी तरह से आरसीबी की झोली में डाल दिया। भुवनेश्वर कुमार ने खिताबी मुकाबले में 4 ओवर में 38 रन देकर दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।

जितेश शर्मा की छोटी मगर अहम पारी
अगर आरसीबी पंजाब किंग्स के सामने 190 रन का स्कोर खड़ा कर पाई तो इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का था। 14.5 ओवर में जितेश शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आए। इस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 131 रन था और 4 विकेट हो चुके थे। ऐसे में जितेश ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी ये छोटी पारी टीम के बहुत काम आई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:31