UP के किसानों को बड़ी सौगात; 16 सितंबर से शुरू होगा फार्मर रजिस्ट्री का महाअभियान, आधार से जुड़ेगा हर डेटा

0 65

UP Farmer Registry 2025: उत्तर प्रदेश में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री को लेकर एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 16 सितंबर 2025 से पूरे प्रदेश में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा करें। वहीं, राजस्व विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी राजस्व अधिकारियों को मानक कार्यप्रणाली (SOP) उपलब्ध कराई जाए, जिससे भूमि अभिलेखों में मालिकों के नाम को आधार कार्ड के अनुसार सही किया जा सके।

टॉप-5 में ये जिले हैं शामिल
प्रदेश में कुल 2.88 करोड़ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अब तक 50 प्रतिशत से अधिक यानी लगभग 1.45 करोड़ किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। अब तक इस अभियान में बिजनौर जिला सबसे आगे है, जहां 58% से अधिक किसानों की रजिस्ट्री संपन्न हो चुकी है। इसके बाद हरदोई (57.84%), श्रावस्ती (57.47%), पीलीभीत (56.89%) और रामपुर (56.72%) टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। जिन किसानों की रजिस्ट्री अब तक नहीं हुई है, उनके डेटा का फील्ड ऑफिसर्स द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। अमरोहा, आजमगढ़, बलरामपुर, एटा और जौनपुर जैसे जिलों में यह वेरिफिकेशन कार्य 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

अधिकारियों को सख्त हिदायत
योगी सरकार ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों का पंजीकरण अगली किस्त जारी होने से पहले 100% पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही, सभी जिलों में व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) गतिविधियां संचालित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो जिले लक्ष्य से पीछे हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए और निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.