Budget Session 2025: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। वहीं पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और अगले दिन यानी 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस बार मोदी सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट एक फरवरी को पेश करेंगे।
बता दें कि इस दौरान संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी और उसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बैठक को संबोधित करेंगी। दिल्ली चुनाव के दिन संसद की कार्यवाही नहीं की जाएगी। वहीं 3 फरवरी के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी। सदन के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ ही बजट सत्र समाप्त होगा। इस दौरान फिलहाल कोई मुद्दा हंगामे का कारण बनते नजर नहीं आ रहा है। हालांकि कांग्रेस के सामने बिखरते नजर आ रहे इंडिया गठबंधन को एकजुट करने की चुनौती होगी।

बजट सत्र के दौरान सरकार पुराने टैक्स रिजीम को खत्म कर सकती है। बता दें कि न्यू टैक्स रिजीम 1 अप्रैल 2020 से लागू किया गया था। जिसे 1 अप्रैल 2023 से डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया गया है। साथ ही दिल्ली चुनाव के मुद्दों को लेकर भी राजनीतिक पार्टियां में घमासान देखने को मिल रहा है।
शीतकालीन सत्र में हुआ था हंगामा
18वीं लोकसभा के कार्यकाल का यह चौथा सत्र होने वाला है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट सत्र होगा। लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। सुबह 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी। इससे पहले पिछले साल शीतकालीन सत्र में बहुत हंगामा देखने को मिला था। जिसकी वजह से शीतकालीन सत्र के शुरुआती चार दिनों तक सदन की कार्यवाही पूरी तरह से स्थगित रही थी। बता दें कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से लेकर 21 दिसंबर 2024 तक चला था। इस दौरान लोकसभा की कुल 20 बैठक और राज्यसभा की 19वीं बैठक हुई थी।