लंदन में छुट्टियां मनाने जा रहा था आगरा का दंपति, विमान हादसे में गई जान, सांसद चाहर ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

0 158

अहमदाबाद: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में आगरा के दंपति मौजूद थे। दंपति आगरा के अकोला निवासी नीरज लवानिया व अपर्णा लवानिया थे। प्लेन में मौजूद नीरज लवानिया अहमदाबाद के बड़ोदरा शहर में प्राइवेट जॉब करते थे। पत्नी भी जॉब करती थीं। अपनी पत्नी के साथ वह टूर पर लंदन जा रहे थे। आगरा के दंपति प्लेन क्रैश में मौजूद होने की सूचना पर गांव में तांता लग गया। हालांकि, अभी उन्हें दंपति के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली है।

सांसद चाहर ने परिवार को दिया आश्वासन
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जाने वाले प्लेन हादसे की सूचना परिवार के लोगों तक पहुंची घर में कोहराम मच गया। परिवार के सभी लोग सदमे में आ गए। आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर परिवार के लोगों को साथ देने के लिए पहुंचे। साथ ही सांसद राजकुमार चाहर ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

विमान में सवार 241 लोगों की मौत
एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि गुरुवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। विमानन कंपनी ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’

सिर्फ एक यात्री की बची जान
बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.