सीएम डैशबोर्ड की प्रगति पर जिलाधिकारी ने वर्चुअल बैठक में दिए सख्त निर्देश

निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करें, त्रुटिहीन डाटा फीडिंग सुनिश्चित करें – डीएम मनीष कुमार वर्मा

0 1,286

सीएम डैशबोर्ड की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने जूम ऐप के माध्यम से की समीक्षा बैठक

निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने का काम करें कार्यदाई संस्था

संबंधित विभागों के अधिकारीगण निर्माण परियोजनाओं का करें स्थलीय निरीक्षण: डीएम

 

गौतमबुद्धनगर: जनपद में विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर शत-प्रतिशत फीड कराए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की डैशबोर्ड रैंकिंग संतोषजनक नहीं है, वे तत्काल सुधार करें और सभी योजनाओं की प्रगति नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर होती है, इसलिए अधिकारीगण इसे गंभीरता से लें और सही व त्रुटिहीन डाटा ही फीड करें।

बैठक में राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, कृषि, सिंचाई, समाज कल्याण सहित सभी प्रमुख विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण परियोजनाएं तय समयसीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण की जाएं, अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की किसी अधिकारी को डाटा फीडिंग में कोई समस्या हो तो वह मुख्य विकास अधिकारी या जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय स्थापित करें। गलत या अपूर्ण डाटा फीड करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, उद्योग उपयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.