जनपद में 30 जुलाई को लगेगा बहुविभागीय जनकल्याण कैंप, पात्र लाभार्थियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

सोरखा और रौनीजा गांव में विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी और समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा

0 428

आगामी 30 जुलाई को ग्राम सोरखा बारात घर व ग्राम रौनीजा में पेंशन योजनाओं को लेकर लगेगा कैम्प

विभिन्न विभागों द्वारा दी जाएगी योजनाओं की जानकारी एवं लाभार्थियों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान

आम जनमानस आयोजित कैंप में पहुंचकर उठाएं भरपूर लाभ : जिला समाज कल्याण अधिकारी

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित पेंशन व अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने एवं लाभार्थियों के सम्मुख आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान एवं अन्य विभागों जैसे उद्योग केंद्र, पूर्ति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान आयोजित कैंप में किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि आगामी 30 जुलाई 2025 को ग्राम सोरखा के बारात घर में तथा ग्राम रौनीजा में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा कैंप लगाकर अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं लाभार्थियों के सम्मुख योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने जन सामान्य से कहा कि आयोजित होने वाले कैंप में पहुंचकर कैंप का भरपूर लाभ उठाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.