मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में पूरी जनता, कुंभ के इंतजाम हों बेहतर : अवधेश प्रसाद

0 146

अयोध्या । समाजवादी पार्टी से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। साथ ही सरकार से कुंभ के बेहतर इंतजाम करने की अपील की है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी चार बार की सरकार में महाकुंभ का आयोजन हो चुका है, जिसकी देश-विदेश में सराहना हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी होती है कि जितने भी हमारे तीर्थयात्री महाकुंभ में स्नान करने आएं, उनका सम्मान, उनकी सुरक्षा, उनका आदर, यह सबका ध्यान रखें।

उन्होंने आगे कहा कि आगजनी की घटना बताती है कि कोई दिक्कत रही होगी। सरकार सबके जाल-माल की हिफाजत करें। उनका ख्याल रखें। सरकार से अनुरोध है कि इंतजाम बेहतर हों। कोई कमी रह गई होगी, इस कारण ऐसी घटना हुई। इसको सरकार को देखना चाहिए। कहीं न कहीं सरकार के जो व्यवस्थापक थे, उनके द्वारा इंतजाम करने में कोई कमी रह गई है। अब ऐसी घटना न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारा महाकुंभ हमेशा होता रहेगा, हमेशा होता रहे, ये तीर्थ स्थान है, वहां का जल अमृत की तरह है, बहुत पवित्र है। हम कई बार कुंभ में जा चुके हैं। इस बार भी जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि आगजनी की घटना के बहुत ज्यादा प्रचार की जरूरत नहीं है। ऐसी घटनाओं को सरकार गंभीरता से ले।

उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव अब जनता ने अपने हाथों में ले लिया है। अब आंधी चल गई है। जनता चुनाव खुद लड़ रही है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव बहुत संजीदा हैं और वह हर दिन समीक्षा कर रहे हैं। नतीजा अच्छा रहेगा। यहां प्रचार के लिए वह हमेशा आते रहे हैं। इस बार भी आएंगे। उनके अलावा मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल और नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय, किरणमय नंदा और धर्मेंद्र यादव आएंगे। सभी को देखना है कि सरकार ज्यादती न कर पाए।

उन्होंने कहा कि यह जो उपचुनाव हो रहा है, मतदाताओं का स्वच्छंद निष्पक्ष मतदान हो। यह लोकतंत्र का मंदिर है। पूरी तरह से इसकी जड़ों को कायम किया जाए, एक मिसाल पैदा की जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.