जिस लड़की के लापता होने की खबर दे रहा था रिपोर्टर, नदी में उसी के शव पर गलती से रख दिया पैर

0 4,947

नई दिल्ली: ब्राज़ील (Brazilian) के बकाबाल शहर (Bacabal City) में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक पत्रकार (Journalist) ने लापता 13 वर्षीय स्कूली बच्ची (School Girl) की रिपोर्टिंग करते समय अनजाने में उसके शव पर पैर रख दिया. यह घटना उत्तर-पूर्वी ब्राज़ील के मियारीम नदी में हुई, जहां लड़की को आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार लेनिल्डो फ्राज़ाओ (Lenaldo Frazao) नदी की गहराई दिखाने के लिए पानी में उतरे थे और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वहीं नदी के तल में बच्ची का शव मौजूद है.

घटना के वीडियो में नजर आया कि जब पानी लेनिल्डो फ्राज़ाओ के सीने तक पहुंचा तो वह अचानक घबरा गए और उछल पड़े. उन्होंने टीम से कहा, ‘मुझे नीचे कुछ महसूस हुआ, जैसे कुछ छू गया.’ फिर वह घबराकर उथले पानी की ओर लौटे और पीछे मुड़कर उस जगह को देखने लगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है पानी के नीचे कुछ है… यह शायद उसका हाथ हो सकता है, या शायद कोई मछली… मुझे नहीं पता. मैं और अंदर नहीं जा रहा, मुझे डर लग रहा है.’

लेनिल्डो की रिपोर्ट के बाद 30 जून को दमकलकर्मियों और गोताखोरों ने खोजबीन दोबारा शुरू की और उसी जगह से रायसा का शव बरामद किया, जहां पत्रकार ने रिपोर्टिंग की थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लेनिल्डो को वास्तव में रायसा का शव छूने का एहसास हुआ था या नहीं. अपनी रिपोर्ट के दौरान लेनिल्डो फ्राज़ाओ ने यह भी बताया था कि इस नदी में तेज धाराएं हैं और तल की गहराई असमान है, जो तैरने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.