प्रयागराज में गायब हुई छात्रा की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली, लव एंगल आया सामने

0 197

प्रयागराज: प्रयागराज के मऊआइमा के बेनीपुर गांव की एक बीए की छात्रा सरिता पटेल रविवार की सुबह लापता हो गई थी। उसका शव मंगलवार की दोपहर सोरांव के घोषड़ा बर्जी गांव के किनारे चिलबिल के पेड़ से लटकता मिला। मौके पर सोरांव पुलिस व मऊआइमा पुलिस भी पहुंची और शव को उतारकर जांच शुरू कर दी है। युवती का घर और घटनास्थल के बीच सात किलोमीटर का फासला है। मृतका का शव जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा था। युवती की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप

सरिता क़ो गांव के लोगों ने 16 मार्च क़ो देखा था तब वह किसी के साथ फोन पर बात कर रही थी, उसके बाद वो नहीं दिखी। घर वालों के मुताबिक गांव का ही एक युवक उसको बार बार फोन करके परेशान करता था। परिवार वालों का कहना है कि उसी युवक ने सविता के साथ रेप के बाद हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया है। इस मामले को लेकर सरिता के परिवार के लोगों ने काफ़ी हंगामा भी किया। परिजन उसकी लाश क़ो पेड़ से उतारने नहीं दे रहे थे। हालांकि काफ़ी समझाने के बाद परिवार के लोगों ने लाश क़ो उतरवाया और बॉडी क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा की सरिता की मौत कैसे हुई और उसके साथ रेप हुआ है या नहीं।

भाई ने डांटा था, घर छोड़कर चली गई थी युवती

सरिता के परिवार के शक के आधार पर सोरांव पुलिस ने एक युवक क़ो हिरासत मे लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले मे डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत का कहना पेड़ से लड़की की बॉडी बरामद हुई है। पुलिस परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। डीसीपी ने बताया कि लड़की के कपड़े ठीक ठाक हैं, शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं और थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। पूछताछ में ये बात भी सामने आयी है कि उसके भाई ने उसे मोबाइल की वजह से डांटा था तभी से वो गायब थी बाकी पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.