चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग; दूसरी मंजिल पर मची चीख-पुकार, सीढ़ियों के रास्ते उतारे गए मासूम

0 242

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के एक व्यस्त इलाके में स्थित बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लग गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगने की खबर फैलते ही मरीजों और उनके तीमारदारों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और एक बड़ा बचाव अभियान चलाया।

घटना बुधवार दोपहर की है, जब अस्पताल में अचानक धुआं भरता देख लोग दहशत में आ गए। आग अस्पताल की ऊपरी मंजिल और बेसमेंट में लगी बताई जा रही है। चूँकि अस्पताल विशेष रूप से बच्चों का है, इसलिए वहां कई नवजात और छोटे बच्चे भर्ती थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। सबसे बड़ी चुनौती अस्पताल के अंदर फंसे बच्चों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालने की थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियां लगाकर वहां फंसे बच्चों और उनके तीमारदारों को एक-एक कर सुरक्षित नीचे उतारा।

अस्पताल में अपने एक महीने के बच्चे को लेकर आई हुसैनपुर सहोरा निवासी नन्हीं देवी ने कांपते हुए बताया, “मैं आज ही डेढ़ बजे बच्चे को लेकर आई थी। जब आग लगने का पता चला तो मैं घबरा गई, तुरंत बच्चे को गोद में लिया और पहली मंजिल से नीचे लगी सीढ़ी के जरिए बाहर निकली।” वहीं, अस्पताल संचालक डॉ. सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वह अपने ऑफिस में थीं तभी परिसर में धुआं भर गया। उन्होंने कहा, “सूचना मिली कि आग बेसमेंट में लगी है। आशंका है कि बैटरी फटने या शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ होगा।”

मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी मरीजों और तीमारदारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.