पत्नी के आशिक से पति ने की दोस्ती, फिर शराब पिलाकर पहले काटा गला और दी दिल दहला देने वाली मौत

0 51

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक युवक का शव बोरी में मिलने से सनसनी फैल गई। शव खून से लथपथ था, और उस पर छाती में गोली तथा गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान मिले। मृतक की पहचान मनीष (अविवाहित, निवासी लुधियाना) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक के भाई अश्विनी कुमार ने बताया कि मनीष पिछले कई सालों से लुधियाना में एक फैक्ट्री में बटन लगाने का काम करता था। करीब छह महीने पहले उसी फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला से उसका अफेयर शुरू हुआ था। परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी, लेकिन मनीष के दोस्त मनोरंजन को सब कुछ पता था। अश्विनी ने बताया कि 27 अक्टूबर को मनीष काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और दोस्त मनोरंजन से पूछताछ की। मनोरंजन ने बताया कि मनीष की एक शादीशुदा महिला से बातचीत होती थी, जो मूल रूप से सीतामढ़ी (बिहार) की रहने वाली है। जब परिजन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो वहां उन्हें मनीष की खून से लथपथ तस्वीर दिखाई गई। इसी के बाद परिवार ने महिला के पति पर शक जताया।

परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने ही शराब पिलाकर मनीष की हत्या की। बताया गया कि जब परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो वह घबराने लगा और मौके से फरार हो गया। मनीष के दोस्त मनोरंजन ने पुलिस को बताया कि महिला के पति ने पहले अपनी पत्नी को गांव भेजा, फिर मनीष से दोस्ती कर ली। उसने उसे अपने कमरे पर बुलाया और शराब व खाना खिलाने के बहाने उसके साथ बैठा। फिर विवाद के दौरान उसने मनीष को कमरे में बंद कर दिया, छाती में दो गोलियां मारीं, और गला रेत दिया। अगले दिन कासाबाद इलाके में सड़क किनारे बोरी में उसका शव बरामद हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.