योगी-बृजभूषण की मुलाकात का असर: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलाधिकारियों का तबादला, नेहा शर्मा और मोनिका रानी हटीं
27 अफसरों का वेतन रोकने वाली हरदोई डीएम मोनिका रानी पर गिरी गाज; बृजभूषण के क्षेत्र में भी प्रशासनिक बदलाव, जानिए तबादलों की पूरी लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) का तबादला कर दिया है। इस बदलाव की टाइमिंग ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है, क्योंकि यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कद्दावर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की हालिया मुलाकात के कुछ दिनों के भीतर आया है।
इन तबादलों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा और हरदोई की डीएम मोनिका रानी को हटाए जाने की। मोनिका रानी ने हाल ही में अपने सख्त प्रशासनिक रवैये के तहत 27 अधिकारियों का वेतन रोक दिया था, जिससे विभागीय हलकों में खलबली मच गई थी।
नेहा शर्मा को गोंडा से हटाया गया
गोंडा, जो बृजभूषण शरण सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है, वहां की डीएम नेहा शर्मा को हटाया जाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि सरकार अब जिले में प्रशासनिक समन्वय को नए सिरे से स्थापित करना चाहती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई राजनीतिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इसे योगी-बृजभूषण मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है।
मोनिका रानी को हरदोई से हटाया गया
हरदोई की डीएम मोनिका रानी, जिन्होंने हाल ही में लापरवाही पर 27 अधिकारियों का वेतन रोका था, को भी इस लिस्ट में हटा दिया गया है। उनके खिलाफ कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें भी की गई थीं। उनकी कार्यशैली को लेकर प्रशासन और राजनीति दोनों जगहों पर मतभेद देखे जा रहे थे।

तबादलों की लिस्ट में और कौन-कौन शामिल
सूत्रों के अनुसार, जिन अन्य डीएम को हटाया गया है, उनमें प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ, कुशीनगर, और रायबरेली जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं। इन तबादलों को शासन स्तर पर प्रशासनिक मजबूती, विकास कार्यों में तेजी और राजनीतिक समन्वय स्थापित करने की दृष्टि से लिया गया निर्णय बताया जा रहा है।