नई दिल्ली: जम्मू डिवीजन के यात्रियों के लिए दिसंबर की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। अगस्त में भारी बारिश के चलते पटरी से उतरी रेल सेवाएं अब फिर तेजी से पटरी पर लौट रही हैं। करीब तीन महीने से इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अब राहत की सांस लेने का मौका है, क्योंकि 1 दिसंबर से चार महत्वपूर्ण ट्रेनें दोबारा शुरू होने जा रही हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम ट्रेन ऑपरेशंस को सामान्य करने की दिशा में एक अहम पड़ाव साबित होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (जम्मू डिवीजन) उचित सिंगल ने बताया कि ये ट्रेनें सातवें चरण के तहत दोबारा बहाल की जा रही हैं। इससे पहले छह चरणों में कई रूटों को धीरे-धीरे चालू किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनें तभी बहाल की जा रही हैं, जब संबंधित ट्रैक और पुलों की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित कर लिया गया हो।
1 दिसंबर से बहाल होने वाली ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 14662 : जम्मू तवी-बाड़मेर
ट्रेन संख्या 22462 : श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या 74907 : पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 74906 : शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट को 2 दिसंबर से दोबारा चलाया जाएगा। ये सभी ट्रेनें जम्मू डिवीजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, खासकर धार्मिक यात्रा और लंबी दूरी के सफर करने वाले यात्रियों के लिए।

भारी बारिश के कारण रोकी गई ट्रेनें
गौरतलब है कि 26 अगस्त को भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनने के बाद जम्मू डिवीजन में 50 से ज्यादा ट्रेनों को या तो रोक दिया गया था या उनके रूट बदल दिए गए थे। कई जगहों पर ट्रैक, पुल और रेलवे संरचना को बड़ा नुकसान पहुंचा था। इसके बाद रेलवे विभाग लगातार ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा जांच में जुटा हुआ था।
हेल्पलाइन नंबर
अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई सेक्शनों की समीक्षा लगातार जारी है और स्थिति के अनुसार धीरे-धीरे बाकी ट्रेनें भी बहाल की जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले नॉर्दर्न रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपनी ट्रेन का अपडेट जरूर चेक कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।