नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का एक साल 9 जून को पूरा होने वाला है। ऐसे में मंत्रिपरिषद की आज बड़ी बैठक होने वाली है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्री परिषद की यह पहली बैठक होने जा रही है। आज होने वाली यह बैठक काफी अहम इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि इसमें जाति जनगणना समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।