गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए 7 मई को ‘मॉक ड्रिल’ के निर्देश, हमले में खुद को बचाने की दी जाएगी ट्रेनिंग
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार (5 अप्रैल 2025) को बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि राज्य 7 मई 2025 को प्रभावी तरीके से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों पर जोर दिया जाएगा
हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना।
हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना।
हमले के वक्त ब्लैक आउट करना।
महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना।
लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना।

इससे पहले इस तरह का अभ्यास 1971 में किया गया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे समय में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश काफी अहम है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिल चुके हैं।