आईपीएल का वो रात जो बनी फिल्मी सीन से भी ज़्यादा ड्रामेटिक – जब स्टार्क की यॉर्कर ने पलटा पासा और स्टब्स के छक्के ने लिखी जीत की कहानी
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – एक ऐसा मुक़ाबला जो ना सिर्फ़ मैदान पर खेला गया, बल्कि हर दर्शक की धड़कनों में भी… आख़िरी ओवर, फिर सुपरओवर और फिर “स्टब्स का स्टनिंग सिक्स।” दिल्ली ने बनाए 188 रन, राजस्थान पहुंचा 180 पर 3 विकेट पर 19 ओवर में, आख़िरी ओवर में चाहिए थे सिर्फ 9 रन – लगा सब खत्म… पर नहीं, कहानी अभी बाक़ी थी दोस्त। और फिर एंट्री हुई मिचेल स्टार्क की – वही स्टार्क जिनकी यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज़ का होश उड़ा दे. पहले रन, फिर डॉट्स, फिर रनआउट – और राजस्थान की जीत की उम्मीद छिटक गई… मैच पहुंचा सुपरओवर में।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी दमदार शुरुआत की और 19 ओवर तक 180 रन बना लिए थे। उनके मात्र तीन विकेट गिरे थे और जीत के लिए आख़िरी ओवर में सिर्फ़ 9 रन चाहिए थे। मैच दिल्ली की पकड़ से लगभग बाहर नज़र आ रहा था। ऐसे समय में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद थमाई टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को। स्टार्क ने अपने अनुभव और सटीक यॉर्कर से मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी। पहली पांच गेंदों पर राजस्थान के बल्लेबाज़ केवल 7 रन ही जोड़ पाए। आख़िरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए और स्कोर बराबरी पर छू गया। मैच सुपरओवर में पहुंचा, जिसमें भी गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी स्टार्क को सौंपी गई। राजस्थान ने हेटमायर और रियान पराग को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा। स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी ने यहां भी असर दिखाया। राजस्थान की टीम केवल पांच गेंदों में अपने दो विकेट गंवाकर 11 रन ही बना सकी।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सुपरओवर में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स उतरे। गेंदबाज़ी राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने की। पहली तीन गेंदों पर दिल्ली ने 7 रन बटोर लिए और चौथी गेंद पर स्टब्स ने मिडविकेट की दिशा में शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। उन्होंने मैच के दौरान यॉर्कर गेंद पर नीतीश राणा का विकेट भी झटका था और सुपरओवर में निर्णायक भूमिका निभाई। मैच के बाद स्टार्क ने कहा, “मैं अपने प्लान पर अडिग रहा। कई बार नतीजे हमारे हाथ में नहीं होते, लेकिन आज किस्मत भी साथ थी। नो बॉल के बावजूद फ़्री हिट से कोई नुकसान नहीं हुआ, यह भी बड़ी राहत रही।”
दिल्ली की यह सुपरओवर में चौथी जीत है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा सुपरओवर मुक़ाबले जीतने का रिकॉर्ड दिल्ली के नाम दर्ज है। वहीं, आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में एक भी सुपरओवर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार रोमांच फिर लौट आया है। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले पंजाब किंग्स ने सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाया था और उससे पहले चेन्नई ने पांच हारों का सिलसिला तोड़कर जीत हासिल की थी। अब अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है, जिससे एक और धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।