नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया पर फेमस होना कई सारे लोगों की चाहत है। अधिकतर लोग जो सोशल मीडिया पर हैं, वो रील्स बनाकर वायरल और फेमस होना चाहते हैं। इसमें कुछ गलत है भी नहीं मगर सवाल यह है कि आप लोगों के सामने कैसा कंटेंट परोस रहे हैं। आप अगर अश्लीलता भरा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं तो फिर यह गलत तो है ही और आप अगर गलत करेंगे तो फिर पुलिस उस पर कार्रवाई भी करेगी। ऐसा ही कुछ संभल पुलिस ने किया है और सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
पुलिस ने परी और महक को किया गिरफ्तार
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपकी टाइमलाइन पर भी दो लड़कियों के वीडियो जरूर ही आए होंगे जो वीडियो में अश्लील इशारे और भरपूर गालियों का इस्तेमाल करती हुई नजर आई होंगी। वो दोनों वीडियो में ‘महक परी ही कहदे’ बोलती हैं। उनके कई सारे वीडियो वायरल हुए और अब संभल पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए महक और परी को गिरफ्तार कर लिया है। परी का असली नाम महरुन निसा है। उन दोनों के अलावा उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है जिनका नाम हिना और आलम है। आलम उनके वीडियो को शूट और एडिट किया करता था।

इनपर क्या आरोप है?
इनके वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा था और लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन सभी पर कानूनी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि इनपर आरोप है कि इनके वीडियो में न सिर्फ सामाजिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही थी बल्कि संभल जैसे संवेदनशील जिले को भी बदनाम किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करके ये लोग 25 से 30 हजार रुपए तक कमा लेते थे।