यूपी: बागपत में समझौता करा रहे दामाद की ससुराल में हत्या, साले ने ईंट से हमला किया, बहन के साथ लव मैरिज से था नाराज
बागपत: यूपी के बागपत में अपनी पत्नी के साथ ससुराल में साले व सास-ससुर के बीच समझौता करा रहे दामाद की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। साला आकाश अपने माता-पिता की पिटाई कर रहा था। बीच-बचाव में तनाव इतना बढ़ा कि आरोपी आकाश ने अपनी बहन आरती और बहनोई विकास पर भी हमला बोल दिया।
आकाश ने परिजनों के साथ ईंट से वार कर विकास को मौत के घाट उतार दिया। विकास ने कई साल पहले आकाश की बहन आरती से प्रेम विवाह किया था। इस बात से भी आकाश अपनी बहन और बहनोई से नाराज था। कई दिन से आरती अपनी ससुराल आयी हुई थी। मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाबढ़ी गांव का है।