मुंबई: मुंबई में हो रही आगजनी कि घटनाओं ने मुंबईवासियों समेत प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार एक के पिछे एक आग लगने की घटनाए घटित हो रही है। अब मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सामान के क्रोमा शोरूम वाली एक इमारत में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। महानगर में भीषण आग लगने की यह पिछले दो दिन में लगातार दूसरी घटना है। इससे एक दिन पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गई थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है।
आग बुझाने के प्रयास जारी
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बांद्रा पश्चिम इलाके में लिंकिंग रोड स्थित बहुमंजिला इमारत में मंगलवार को आग लगने की सूचना तड़के करीब 4 बजकर 10 मिनट पर मिली। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूमिगत तल तक सीमित रही। अधिकारी ने बताया कि दमकल की 15 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अग्निशमन विभाग ने सुबह करीब चार बजकर 49 मिनट पर आग का स्तर बढ़कर ‘3′ होने की जानकारी दी जो अधिक गंभीर श्रेणी में आता है। लेकिन बाद में यह लेवल-IV तक पहुंच गई। 15 इंजन के साथ फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं; आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, “… बेसमेंट में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में चिंगारी लगी थी… दमकल विभाग आग पर काबू पाने में विफल रहा है… इसे शुरू में आसानी से नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन दमकल अधिकारियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे।