राजस्थान के इस जिले में लगेगा राज्य का पहला ई-बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, ₹1200 करोड़ का निवेश करेगी पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी

115

राजस्थान को जल्द ही राज्य का पहला ई-बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट मिलने वाला है। राजस्थान सरकार ने इसके लिए 65 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। जी हां, पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के घिलोठ इंडस्ट्रियल एरिया में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी, जिसके लिए उसे 65 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को ये जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ये राजस्थान में अपनी तरह का पहला प्लांट होगा।

राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को मजबूती प्रदान करेगा प्रोजेक्ट
पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस को जमीन का ये आवंटन राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) के माध्यम से किया गया है और ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस इस प्लांट पर शुरुआत में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्लांट में इलेक्ट्रिक बसें, बस बॉडी, मोटर, बैटरी, वायर हार्नेस और अन्य पार्ट्स का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में कहा कि ये प्रोजेक्ट राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को मजबूती प्रदान करेगी।

सरकार हरित ऊर्जा और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘‘ये प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये राजस्थान को इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने में मदद करेगा, साथ ही युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और ये आगामी संयंत्र राजस्थान में इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र की वृद्धि को गति देगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Comments are closed.