इंतजार हुआ खत्म! T20 World Cup 2026 के लिए 8 वेन्यू हुए शॉर्टलिस्ट, जानें कहां खेला जा सकता है खिताबी मुकाबला

0 2,185

नई दिल्ली:आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च के महीने में होने जा रहा है। इस महान टूर्नामेंट की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि पूरा कार्यक्रम इसी हफ्ते घोषित कर दिया जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले कुल 8 स्थानों पर खेले जाएंगे। भारत में अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन्स), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) और चेन्नई (एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम) को मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है। वहीं, श्रीलंका में तीन वेन्यू तय किए गए हैं — कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, तथा कैंडी का पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उनका मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती हैं, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में होंगे — जिनमें एक अहमदाबाद और दूसरा कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।

फाइनल मुकाबले की मेजबानी टीमों की योग्यता पर निर्भर करेगी। यदि पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाता है, तो फाइनल कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता, तो खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह वही स्टेडियम है, जहां ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी आयोजित हुआ था।

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें पांच-पांच टीमों के चार समूहों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 चरण में पहुंचेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में सभी 13 टेस्ट खेलने वाली टीमें शामिल होंगी, जबकि कनाडा, नीदरलैंड्स, यूएई, नेपाल, ओमान, नामीबिया और इटली ने भी क्वालिफाई किया है। खास बात यह है कि इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरने जा रही है। भारत मौजूदा चैम्पियन है, जिसने जून 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.