यूपी का मौसम: जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

0 296

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और लोगों को हीट वेव से राहत मिली है। यूपी में मानसून की एंट्री होने ही वाली है और प्री मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। राज्य में भारी बारिश का सिलसिला भी शुरू वाले वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 से 21 जून के दौरान बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद आने वाले दिनों में तापमान में भी कमी आने की पूरी संभावना है।

आज कैसा रहेगा मौसम

आज यानी 17 जून को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ राज्यों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। राजधानी लखनऊ और नोएडा-गाजियाबाद में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने एवं बिजली चमकने की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

सोमवार को हुई बारिश, बदला मौसम

सोमवार को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 75 फीसदी जिलों में बारिश हुई, मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा और बुधवार से प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

18-19 जून को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों में यूपी के कई जिलों जैसे-सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.