मां की गोद से झपट बच्ची को जबड़े में दबोच ले गया भेड़िया, दूसरे गांव की महिला भी लहूलुहान, दहशत

0 111

बहराइच: यूपी के बहराइच में भेड़िया का आंतक से हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार की रात मां की गोद से दो महीने की बच्ची को भेड़िया झपट ले गया। कुछ दूर पर बच्ची के सिर का हिस्सा और कपड़ा बरामद हुआ है। इसे लेकर गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। दो दिन पूर्व इसी गांव से दो किलोमीटर दूर एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची को भेड़िया खा गया था। वहीं दूसरी घटना कैसरगंज वन प्रभाग के मंझारा तौकली के बभननपुरवा की है। जहां गुरुवार रात गाय को रोटी खिला रही बुजुर्ग महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया। महिला लहूलुहान हो गई।

घटना बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी के बहोरवा गांव की है। गुरुवार की रात्रि करीब तीन बजे दिनेश तिवारी की दो माह कि मासूम बालिका अपनी मां के साथ बरामदे में लेटी थी। मां कुछ देर के लिए बच्ची को लेकर चारपाई पर बैठ गई थी। भेड़िया वहां पहुंचा और मासूम को जबड़े में दबोच ले गया और जंगल की ओर भाग निकला। मासूम की मां की चीख-पुकार सुन परिजन पीछे से दौड़े। तब तक भेड़िया मासूम को अपना निवाला बना चुका था। मौके पर ग्रामीणों को मासूम बालिका की क्षत विक्षत खोपडी व कपड़ा मिला है। भेड़िया के इस आंतक से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। दिनेश तिवारी के घर में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर वन विभाग व बौंडी पुलिस जांच कर रही है।

बुजुर्ग महिला पर किया हमला
कैसरगंज वन प्रभाग के मंझारा तौकली के बभननपुरवा में गुरूवार रात गाय को रोटी खिला रही वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया। उसे पटकर नोंचने लगा। चीख पर जब उसके बेटे व ग्रामीण शोर मचाते दौड़े। हमलावर भेड़िया भाग लिया। लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया है। कैसरगंज थाने के मंझारा तौकली के मजरे बभननपुरवा में गुरूवार रात लगभग साढ़े आठ बजे के बाद शिव प्यारी (65) पत्नी राजित राम गाय को चारा देने के बाद गौ ग्रास, यानि रसोई की पहली रोटी खिला रही थी। इसी दौरान भारी भरकम आक्रामक भेड़िया ने पीछे से उन पर छलांग लगाई। जिसके चलते वह लड़खड़ा कर गिरी। इसी दौरान भेड़िया ने उनके शरीर को ताबड़तोड़ तरीके से नोंच डाला।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.