Maruti की इस गाड़ी में बड़ी खामी: फ्यूल गेज दे रहा धोखा, कंपनी ने 39,000 से ज्यादा गाड़ियां वापस मंगाईं

0 4,971

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्रैंड विटारा की 39,000 से अधिक यूनिट्स को रिकॉल (Recall) किया है। कंपनी ने यह कदम एसयूवी के फ्यूल गेज सिस्टम में एक तकनीकी खामी सामने आने के बाद उठाया है। इस रिकॉल में 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनी कुल 39,506 ग्रैंड विटारा यूनिट्स शामिल हैं।

क्या है खराबी?
मारुति सुजुकी ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया है कि इन प्रभावित मॉडलों में स्पीडोमीटर असेंबली में मौजूद फ्यूल लेवल इंडिकेटर (फ्यूल गेज) और वार्निंग लाइट में खामी देखी गई है।

कंपनी के अनुसार, यह इंडिकेटर कभी-कभी टैंक में मौजूद फ्यूल की वास्तविक स्थिति को सही तरीके से प्रदर्शित नहीं कर पा रहा है। इससे वाहन चालक को टैंक में बचे ईंधन के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाएगी, जो एक संभावित जोखिम पैदा कर सकता है।

कंपनी मुफ्त में करेगी मरम्मत
मारुति सुजुकी ने स्पष्ट किया है कि इस रिकॉल से प्रभावित वाहनों के मालिकों से कंपनी या उसके अधिकृत डीलर सीधे संपर्क करेंगे। ग्राहकों को नजदीकी मारुति सुजुकी वर्कशॉप पर बुलाया जाएगा, जहां एक्सपर्ट तकनीशियन इस कंपोनेंट की जांच करेंगे।

अगर खामी पाई जाती है, तो इस हिस्से को बदला जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया (जांच और मरम्मत) ग्राहकों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी। कंपनी ने इसे एक “प्रिकॉशनेरी स्टेप” (एहतियाती कदम) बताते हुए ग्राहकों से जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देने की अपील की है।

एसयूवी बाजार में मजबूत पकड़
यह रिकॉल ऐसे समय में आया है जब मारुति सुजुकी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रही है। टोयोटा के साथ मिलकर विकसित की गई ग्रैंड विटारा, कंपनी की फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स के कारण काफी लोकप्रिय है।

हाल ही में हुए जीएसटी रिफॉर्म के बाद कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमत में 1,07,000 रुपये तक की कटौती की थी। अब इस एसयूवी की कीमत 10.77 लाख रुपये से शुरू होकर 19.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.