ओडिशा के मलकानगिरी में महिला का सिरकटा शव मिलने से मचा हड़कंप, तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 163 लागू, इंटरनेट बंद
मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में उस समय तनाव फैल गया जब MV-26 और रखेलगुड़ा गांवों के बीच की नदी से एक महिला का सिरकटा शव बरामद हुआ। इस सनसनीखेज घटना ने दोनों गांवों के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू कर दिया है।
नदी में तैरता मिला सिरकटा शव
जानकारी के मुताबिक, मृतका रखेलगुड़ा गांव की रहने वाली थी। उसका शव नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता हुआ मिला, जिससे गांव वालों में शक पैदा हुआ कि महिला की हत्या की गई है। सिर कटे होने के कारण मामला और भी रहस्यमय हो गया। दोनों गांवों के लोग इस घटना को लेकर आमने-सामने आ गए। महिला की मौत को लेकर तरह-तरह के आरोप लगने लगे, जिससे इलाके में तनाव तेजी से बढ़ गया। स्थानीय लोग तुरंत कार्रवाई और पूरी घटना की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की
कुछ लोगों पर MV-26 गांव में तोड़फोड़ करने और घरों में आग लगाने की कोशिश करने का आरोप भी लगा है। हालांकि, पुलिस की ओर से समय रहते हस्तक्षेप के कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया। तनाव को बढ़ता देख पुलिस फोर्स को इलाके में तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और स्थिति को शांत बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि महिला का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है। गांव वालों ने प्रशासन से महिला के गायब सिर को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा,“हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। हमारे अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अभी स्थिति सामान्य है। ODRAF और फायर सर्विस की टीमें भी यहां मौजूद हैं। हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।”
महिला का सिर न मिलने और मौत की परिस्थितियों को लेकर अभी भी कई सवाल खड़े हैं, जिसकी वजह से दोनों गांवों में तनाव बना हुआ है। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि स्थिति न बिगड़े और सच सामने आए।