क्रेडिट कार्ड और LPG समेत आज से बदलेंगे ये 7 नियम, आपकी जेब पर सीधा असर

0 141

नई दिल्ली: आज 1 जुलाई 2025 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिससे आपके रोजमर्रा के जीवन पर सीधा असर पड़ेगा। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड, जीएसटी रिटर्न, पैन कार्ड, यूपीआई और एलपीजी सिलेंडर की कीमतें समेत कई अन्य सेवाओं में भी बदलाव होंगे। इस महीने से क्या कुछ बदलेगा और उनके नय नियम क्या होंगे आईए विस्तार से जानते हैं।

1. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम लागू किया है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद आज 1 जुलाई से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। अब सभी क्रेडिट कार्डहोल्डर्स को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए भुगतान करना होगा। इसके बाद से बिलडेस्क, इंफीबीम एवेन्यू, क्रेड और फोनपे प्लेटफॉर्म पर असर होगा।

2. नए पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
अगर आप नए पैन कार्ड बनावने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इससे पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी जन्म प्रमाण पत्र या फिर कोई वैध डॉक्यूमेंट के जरिए काम हो जाता था। लेकिन अब सीबीडीटी यानी की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है।

3. कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट
आज 1 जुलाई 2025 से कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो जाएंगे। इंडियन ऑल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 58.8 रुपये सस्ता हो जाएंगे, वहीं, कोलकाता में 57, मुंबई में 58 और चेन्नई में 57.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो जाएंगे। ऐसा लगातार चौथा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिला है।

4. यूपीआई के नियमों में भी बदलाव
एक जुलाई से यूपीआई चार्जबैक के नियम भी बदल जाएंगे। रिजेक्ट हुए चार्जबैक क्लेम को अब तक फिर से प्रोसेस करने के लिए बैंकों को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब पिछले महीने की 20 तारीख को जो नए नियम का ऐलान किया गया है, उसके मुताबिक बिना एनपीसीआई की मंजूरी के ही बैंक चार्जबैक क्लेम फिर से प्रोसेस कर सकते हैं।

5. रेलवे रिजर्वेशन चार्ट
भारतीय रेलवे भी रिजर्वेशन चार्ट को लेकर एक जुलाई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब तक रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से ठीक चार घंटे पहले जारी किया जाता था। लेकिन, अब यह आठ घंटे पहले ही कर दिया जाएग। इससे पहले वेटिंग लिस्ट पैसेंजर्स को काफी परेशानियां होती थी, क्योंकि आखिरी समय में उनको पता चलता था कि उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ। इस नए नियम के तहत अगर आपकी ट्रेन रात 8 बजे है तो रिजर्वेशन चार्ट दोपहर 12 बजे तक जारी कर दिया जाएगा।

6. जीएसटी रिटर्न में हुआ ये बदालव
अब जीएसटीएन यानी की जीएसटी नेटवर्क ने ये घोषणा की है कि जीएसटीआर-3बी फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, कोई भी टैक्सपेयर्स तीन वर्षों के बाद पिछली डेट का भी जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं कर सकेगा ।

7- जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी
घरेलू विमान के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में करीब साढ़े सात प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 7.55 यानी 6,271 रुपये बढ़कर 89,344.05 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं, कोलकाता में 7.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 92,526.09 रुपये और मुंबई में 7.66 प्रतिशत उछलकर 5,946.5 रुपये और चेन्नई में 6,602.49 रुपये किलोलीटर हो गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.