₹325 करोड़ की लागत से बनेगा 45 किमी लंबा ये फोरलेन हाईवे, राजस्थान जाना होगा आसान

0 10,319

नई दिल्ली: सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाकर देश के विकास की रफ्तार को तेज करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नूंह और राजस्थान सीमा के बीच फिरोजपुर झिरका होते हुए 45 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के निर्माण के लिए 325 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। यह राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग-248A का हिस्सा है। इस नए नेशनल हाईवे में 9 फ्लाईओवर, 6 अंडरपास और नूंह के मालब और भादस में बाईपास होंगे। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा है। पूरा होने पर, इस राजमार्ग से राजस्थान तक यात्रा करने का समय कम हो जाएगा।

2 साल में काम पूरा करना होगा
₹325 करोड़ के इस टेंडर में निर्माण के लिए ₹310.44 करोड़ और टेंडर शुल्क के रूप में ₹40,000 शामिल हैं। मंत्रालय ने परियोजना पूरी करने के लिए 24 महीने और रखरखाव के लिए 60 महीने की समय सीमा तय की है। इस नेशनल हाईवे के बनने से मेवात क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज होगा। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते एग्रीक्लचर,​ बिजनेस और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इंडस्ट्री और निवेशकों के लिए भी यह क्षेत्र अधिक आकर्षक बन जाएगा। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और रियल एस्टेट सेक्टर को भी फायदा मिलेगा।

करीब 50 गांवों को इससे फायदा मिलेगा
इस नेशनल हाईवे के बनने से इससे लगने वाले 50 गांवों को सीधे फायदा मिलेगा। चार-लेन राजमार्ग के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से और मालब तथा भादस गांवों में 6.84 किलोमीटर मौजूदा सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.