नई दिल्ली : इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तेज गर्मी के बीच कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। ऐसे में चेहरे की स्किन पर सब ध्यान देते हैं लेकिन हाथों की देखभाल करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से बदलते मौसम में हाथों की स्किन बेजान और डल नजर आती है. जिसकी वजह से हाथ काले नजर आते हैं. ऐसे में एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है.
एलोवेरा और नींबू
अगर आप भी हाथों के कालेपन से परेशान हैं तो अब एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है.इसके लिए आप एलोवेरा और नींबू को मिक्स करके लगा सकते हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें.इसमें 8 से 10 बूंद नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं और धो लें. ऐसा करने से आप हाथों का कालापन दूर कर सकते हैं.
एलोवेरा और हल्दी
एलोवेरा और हल्दी भी स्किन का कालापन दूर करने में मदद करती है. इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें चुटकीभर हल्दी डालें और अच्छी तरह से मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने हाथों की डार्कनेस पर लगाएं.
एलोवेरा और बेसन
बेसन का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद होता है. हाथों की डार्कनेस को कम करने के लिए आप एलोवेरा और बेसन का पेस्ट लगा सकते हैं. इसके लिए आप 2-4 चम्मच एलोवेरा जेल लगाएं. इसमें एक चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं.