विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिलेगा विवेकानंद यूथ अवार्ड
युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का होगा सम्मान
गौतम बुद्ध नगर: जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ अवार्ड 15 से 35 वर्ष (जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामांकन के समय के अनुसार होगा) के आयु वर्ग के युवाओं को यह पुरस्कार विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों यथा-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचानालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर उर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ट पहचान देने हेतु 50 हजार रुपए नकद एवं पुरस्कार में एक पदक, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। अतः जनपद के युवा उपरोक्तानुसार कार्यों के आधार पर आवेदन/प्रस्ताव साक्षी सहित बुकलेट फाइल पर तीन प्रतियों में 10-09-2025 तक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 311, विकास भवन, गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध करायें, ताकि प्रस्ताव शासन को भेजे जा सकें। आवेदन का प्रारूप जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या 311 विकास भवन गौतम बुद्ध नगर से प्राप्त किया जा सकता है।