गणतंत्र दिवस से ठीक पहले नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हड़कंप मच गया, जब शिव नाडर स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया और एहतियातन सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। हालात को देखते हुए स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
पैरेंट्स को भेजा गया आधिकारिक मैसेज
शिव नाडर स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने शुक्रवार सुबह सभी अभिभावकों को संदेश भेजकर स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल को बम की धमकी से संबंधित एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसके बाद सुरक्षा जांच के मद्देनजर 23 जनवरी 2026 को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। मैसेज में यह भी कहा गया कि स्कूल बसों को वापस भेजा जा रहा है और अभिभावक निर्धारित ड्रॉप ऑफ प्वाइंट पर अपने बच्चों को लेने पहुंचे। रियल टाइम अपडेट के लिए बस स्टाफ से संपर्क करने की अपील भी की गई।
पुलिस, बॉम्ब स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर तैनात
नोएडा पुलिस के मुताबिक, कुछ निजी स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिलने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग थानों की पुलिस फोर्स, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम को मौके पर भेजा गया। स्कूल परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ईमेल की तकनीकी जांच में जुटी साइबर टीम
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की साइबर टीम द्वारा तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि इसके स्रोत और प्रामाणिकता का पता लगाया जा सके। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है और इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले 19 दिसंबर को भी शिव नाडर स्कूल सहित नोएडा के नौ स्कूलों को संभावित बम धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। एक बार फिर इस तरह की धमकी ने स्कूलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।