भारत के इस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से भेजे गए ईमेल से मचा हड़कंप

0 177

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव हर दिन के साथ गहराता जा रहा है। सीमा पर एलओसी के करीब भारत के रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने के बाद, पाकिस्तान ने अब भारत के कई बड़े शहरों पर सीधे हमले करने शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान के इन कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हवाई हमले नाकाम होने के बाद, पाकिस्तान अब कायराना हरकतों पर उतर आया है और लगातार धमकी भरे ईमेल भेज रहा है। इसी क्रम में एक ईमेल के जरिए इंदौर के होलकर स्टेडियम और एक अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) को यह धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई है। एमपीसीए सचिव ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। धमकी भरे इस ईमेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया है- “पाकिस्तान से पंगा मत लो।”

“ऑपरेशन सिंदूर” के नाम पर भेजे गए इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर टीम तकनीकी तरीके से इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से होलकर स्टेडियम की तलाशी भी ली, लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी तलाशी के बाद कुछ भी नहीं मिला था। दिल्ली पुलिस भी अब इस मामले की जांच में जुटी है।

आपको बता दें कि इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय भी है। इस स्टेडियम में अब तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। होलकर स्टेडियम में पहली बार साल 2016 में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। इस मुकाबले में तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक (211 रन) जड़कर इतिहास रचा था। कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 311 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.