ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया बच्चा, दादा ने कराई FIR, खोजी कुत्ते ने सूंघकर घर से ढूंढ निकाला

0 78

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में चौथी कक्षा के एक लापता बच्चे की 4 घंटे की तलाश नाटकीय ढंग से तब खत्म हुई जब पुलिस ने एक खोजी कुत्ते की मदद से उसे अपने ही घर में गहरी नींद में सोते हुए पाया। 10 साल का लक्ष्य प्रताप सिंह बुधवार शाम लगभग पांच बजे खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा, जिससे उसके परिवार को अपहरण का संदेह हुआ।

व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल की बच्चे की फोटो
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसके दादा सदानंद सिंह ने चिलुआताल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की फोटो सभी थानों और संबंधित व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल की तथा रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर जांच शुरू की। बच्चे का कोई सुराग न मिलने पर, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने श्वान दस्ते को बुलाया।

कमरे में सोता हुआ मिला लक्ष्य
सात वर्षीय डॉबरमैन नस्ल के खोजी कुत्ते ‘‘टोनी’’ को लक्ष्य की कमीज सूंघने के लिए दी गई। कुछ ही मिनटों में, टोनी घर के अंदर ऊपर की मंजिल पर भागा और एक बंद कमरे पर भौंकने लगा। जब पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा, तो लड़का एक कोने में सोता हुआ मिला। होश में आने पर, लक्ष्य ने स्वीकार किया कि वह ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया था क्योंकि उसका होमवर्क अधूरा था। उसने पुलिस को बताया, ‘‘मुझे लगा था कि मैं टीचर के जाने के बाद बाहर आ जाऊंगा, लेकिन मुझे नींद आ गई।’’

‘टोनी’ की सूझबूझ ने ढूंढ निकाला
एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि अपहरण की आशंका के चलते कई टीमं तैनात की गई थीं, लेकिन लड़के घर पर ही मिल गया। श्वान दस्ते के प्रभारी धनेश्वर चौहान ने ‘टोनी’ की सूझबूझ को खोज में महत्वपूर्ण समय बचाने का श्रेय दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.