पत्नी को वश में करने के लिए चाचा ने दी 6 साल के भतीजे की बलि, खून निकालने के लिए कई बार लगाया इंजेक्शन

0 157

अलवरः खैरथल-तिजारा जिले के मुण्डावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव में 6 वर्षीय मासूम लोकेश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तंत्र विद्या के लिए चाचा ने भतीजे की बलि दी थी। चाचा की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी। ऐसे में पत्नी को वश में करने के लिए तांत्रिक ने बलि देने के लिए कहा और बालक का खून व कलेजा की कलेजी मांगी। लोकेश की मौत के बाद चाचा ने इंजेक्शन से उसके शरीर से खून निकाला। लेकिन कलेजी निकालने में वो नाकाम रहा।

चाचा के साथ तांत्रिक भी गिरफ्तार

19 जुलाई को दोपहर के समय सराय कला निवासी बिन्टू प्रजापत बेटा लोकेश (6) लापता हो गया था। पुलिस व परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गांव के एक सुनसान मकान में तूड़े के ढेर में मासूम की लाश मिली। अगले दिन लोकेश के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में लोकेश के चाचा मनोज को गिरफ्तार किया था। साथ ही सुनील नाम के तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मनोज की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद मनोज अपनी समस्या लेकर सुनील नाम के तांत्रिक के पास गया। तांत्रिक ने पत्नी को वश में करने के लिए एक बालक की बलि देने के लिए कहा।

बच्चे को बहला फुसला कर सूनसान जगह पर ले गया

तांत्रिक ने मनोज से कहा कि उसे एक बालक के खून और उसके कलेजी की आवश्यकता है। इसलिए उसको एक बालक की बलि देनी होगी। ऐसे में मनोज ने अपने भतीजे लोकेश की हत्या की योजना तैयार की। वो बहला फुसला कर लोकेश को अपने साथ सुनसान मकान में ले गया और वहां गला दबाकर लोकेश की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर से इंजेक्शन की मदद से खून निकला। इसके बाद लोकेश के शव को चारे के ढेर में छुपा दिया। जिससे वो बाद में उसके शरीर से कलेजी निकाल सके लेकिन इस दौरान वहां पुलिस व परिजन पहुंच गए और उन्होंने लोकेश के शव को बरामद कर लिया।

चाचा ने कबूला गुनाह

ऐसे में मनोज के प्लान पर पानी फिर गया। पुलिस पूछताछ में लोकेश की मां ने मनोज पर हत्या का शक जाहिर करते हुए चाचा पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस पूछताछ में लोकेश के चाचा मनोज और तांत्रिक सुनील ने पूरी घटना की विस्तार से पुलिस को जानकारी दी और अपना गुनाह कबूल लिया।

तांत्रिक ने मांगा था खून और कलेजी

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज की पत्नी पिछले कुछ समय से अपने पीहर में रह रही थी। पत्नी को वापस लाने और वशीकरण के लिए उसने तांत्रिक सुनिल से संपर्क किया। तांत्रिक ने 12,000 रुपये के साथ शनिवार को एक बच्चे की बलि, खून और कलेजी लाने की मांग की। इससे वो तंत्र विद्या की मदद से मनोज की पत्नी को अपने वश में कर सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.