शरीर में दिखाई देने वाले या फिर महसूस होने वाले छोटे-छोटे लक्षण लगातार आपको इस बात का संकेत देने की कोशिश करते हैं कि आपकी सेहत में कुछ न कुछ गड़बड़ी हो रही है। अगर आप इन लक्षणों को पहचानने से चूक गए, तो सेहत को इस लापरवाही का अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती है और आप पूरी रात करवट बदलते रह जाते हैं, तो हो सकता है कि आप इस बीमारी की चपेट में आ गए हों।
स्लीप एप्निया- रात में बार-बार नींद टूट जाना, इस बीमारी की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा अगर आप सोते समय जोर से खर्राटे लेते हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं क्योंकि ये लक्षण स्लीप एप्निया की संभावना को बढ़ा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्लीप एप्निया एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण नींद के दौरान बार-बार सांस रुकती है। शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने से नींद में खलल पड़ता है।

गौर करने वाली लक्षण- स्लीप एप्निया के मुख्य लक्षणों की बात की जाए, तो सुबह सिर में दर्द होना और दिन में बहुत नींद आना, इस तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक चिड़चिड़ापन, किसी भी काम पर फोकस करने में दिक्कत महसूस होना, सुबह मुंह सूखना, इस तरह के लक्षण भी स्लीप एप्निया जैसी घातक बीमारी का संकेत साबित हो सकते हैं।
जरूरी है चेकअप करवाना- अगर आपको एक साथ इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो बिना देरी किए अपनी जांच जरूर करवाएं। स्लीप एपनिया के इलाज के बारे में बात की जाए, तो डॉक्टर आपके लाइफस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं। अगर लाइफस्टाइल को सुधारने के बाद भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ा, तो इस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए सीपीएपी मशीन का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जा सकती है। वहीं, गंभीर मामलों में डॉक्टर सर्जरी कराने के लिए भी कह सकते हैं।