शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे एक टैंकर ने सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को कुचल दिया।हादसे में कैंची धाम दर्शन को जा रहे दो श्रद्धालुओं और एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना कटरा क्षेत्र में फील नगर गांव के पास बृहस्पतिवार की रात सड़क के किनारे एक कार सवार अपनी कार रोक कर, परिचित मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से बातचीत कर रहे थे, तभी शाहजहांपुर की ओर से जा रहे एक तेज रफ़्तार टैंकर ने इन लोगों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सड़क किनारे खड़ी बाइक टैंकर में फंस गयी और टैंकर उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
एसपी ने बताया कि इस हादसे में योगेश कुमार कुरील ((40), विवेक मिश्रा (43) तथा मुबाशिर अली (38) की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। ये सभी बाराबंकी तथा रामपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जिनमें तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया
एसपी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।