Cuddalore Train-School Van Accident: तमिलनाडु के कडलूर जिले में मंगलवार की सुबह एक दुखद घटना हुई। सेम्मानकुप्पम गांव में एक स्कूल वैन रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 छात्रों की जान चली गई और छह घायल हो गए। रेलवे और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गेटकीपर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
कडलूर जिले के सेम्मानकुप्पम गांव में सुबह लगभग 7:45 बजे यह हादसा हुआ। एक स्कूल वैन रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रही थी। उसी समय, विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन नंबर 56813) वहां से गुजरी और वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
दक्षिण रेलवे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैन कडलूर और अलपक्कम के बीच गेट नंबर 170 को पार करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि छह छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें कडलूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने तुरंत मेडिकल रिलीफ वैन और एक रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा। रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर और ब्रांच ऑफिसर भी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला है कि गेटकीपर गेट बंद करने जा रहा था, लेकिन वैन चालक ने उसे गेट खोलने के लिए कहा। रेलवे के अनुसार, गेटकीपर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। फिलहाल, सेफ्टी, ऑपरेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।

गेटकीपर को किया सस्पेंड
दक्षिण रेलवे ने गेटकीपर पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही, रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे को ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। साथ ही, वाहन चालकों को भी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। जल्दबाजी में जान जोखिम में डालना गलत है। रेलवे और पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसे की असली वजह क्या थी। क्या वैन चालक ने नियमों का उल्लंघन किया था? या फिर गेटकीपर की कोई गलती थी? जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल, इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।