पत्नी और ससुराल वालों से परेशान युवक ने वीडियो बनाकर खाया जहर, हुई मौत

0 147

मेरठ: मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी और ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरने से पहले उसने तीन वीडियो बनाए, जिनमें उसने अपनी तकलीफ और पत्नी की जिद का जिक्र किया। पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को बृहस्पतिवार को जान मोहम्मद (40) नामक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि जान मोहम्मद का अपने ससुराल पक्ष, पत्नी और साले आदि से विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। मरने से पहले उसने अपना वीडियो भी बनाया है। जान मोहम्मद के भाई की तहरीर पर उसकी पत्नी शहनाज, सास अहमद निशा, साले इसरार, शान मोहम्मद, कासिम, कासिफ, साढ़ू सलाउद्दीन और सलमान के खिलाफ मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों की तलाश की जा रही है। जान मोहम्मद के भाई आस मोहम्मद ने बताया कि उसके भाई की पत्नी शहनाज पिछले करीब दो सप्ताह से अपने मायके मुरादनगर के जलालाबाद में रह रही थी। शहनाज मकान अपने नाम कराने की जिद कर रही थी। इसी विवाद को लेकर तीन माह पूर्व उसने तेजाब पी लिया था। बेटी की शादी के दिन भी वह अस्पताल में भर्ती थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.