व्हाइट हाउस में ट्रंप और नेतन्याहू की बड़ी बैठक आज, गाजा जंग पर टिकी दुनिया की नजरें

0 72

Gaza war ceasefire: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को व्हाइट हाउस में बैठक होने वाली है। दोनों नेताओं के एजेंडे अलग हैं जहां अमेरिका चाहता है कि गाजा युद्ध जल्द खत्म हो, वहीं नेतन्याहू वेस्ट बैंक पर इजरायली संप्रभुता बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी के मुताबिक, नेतन्याहू बैठक के दौरान वेस्ट बैंक को इजरायल में शामिल करने का मुद्दा उठाएंगे। हालांकि ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे वेस्ट बैंक पर इजरायली कब्जे की मंजूरी नहीं देंगे।

गाजा युद्ध खत्म करने की कोशिश
इस बीच, वेस्ट बैंक के यहूदी बस्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाली येशा काउंसिल के नेता भी अमेरिका पहुंचे हैं। उनका कहना है कि यह दौरा आपातकालीन है और इसका मकसद ट्रंप पर दबाव बनाना है। वहीं नेतन्याहू का कहना है कि वे गाजा युद्ध खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विस्तार से योजना साझा नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि बंधक सुरक्षित लौटें और हमास का सफाया हो।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया को लेकर एक योजना का जिक्र किया है। उनके मुताबिक, सीरिया के दक्षिणी हिस्से को हथियारों से मुक्त कर वहां एक “बफर जोन” बनाया जाएगा, जिससे इजराइल की सीमा सुरक्षित रहेगी और ड्रूज समुदाय को भी सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने शनिवार को कहा कि इजराइल अपने नागरिकों को हमास की कैद से छुड़ाने और दुश्मनों को परास्त करने के बेहद करीब है।

चार दिनों से युद्ध खत्म करने को लेकर चल रही बातचीत
इसी बीच, सोमवार को होने वाली मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले चार दिनों से युद्ध खत्म करने को लेकर बातचीत चल रही है। इस वार्ता में नेतन्याहू, हमास और क्षेत्र के अन्य देश भी शामिल हैं। ट्रंप को उम्मीद है कि एक सकारात्मक शांति समझौते की दिशा में रास्ता बन सकता है। हालांकि, हमास ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल ट्रंप के किसी औपचारिक शांति या बंधक समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है।

शांति बहाल करने के लिए पेश करेंगे योजना
7 अक्टूबर 2023 से जारी इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 66 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज अमेरिका में यहूदी नेताओं से मुलाकात करेंगे और ट्रंप समर्थक मार्क लेविन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिलहाल हमास की कैद में 48 लोग अभी भी बंदी हैं, जिनमें से इजरायल का मानना है कि लगभग 20 लोग जिंदा हैं। इस हालात के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति बहाल करने के लिए 21 सूत्रीय योजना पेश की है। इसमें दो अहम बिंदु हैं पहला, सभी बंधकों को 48 घंटे के भीतर रिहा किया जाए और दूसरा, इजरायली सेना को धीरे-धीरे गाजा से हटाया जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.