ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, रूस के नजदीक परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया

0 287

Donald Trump Orders Deployment of Submarines: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने रूस के पास 2 परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है। रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन मेदवेदेव ने हाल ही में ट्रंप को सीधा अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हर अल्टीमेटम, एक कदम है अमेरिका से युद्ध की ओर। रूस कोई इजरायल या ईरान नहीं है जो चुप रहेगा। ट्रंप को ‘स्लीपी जो’ (बाइडेन) जैसा नहीं बनना चाहिए।’

ट्रंप ने दी तीखी प्रतिक्रिया
ट्रंप ने मेदवेदेव के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘उसे कहिए कि अपनी जुबान पर लगाम लगाए। वह अब भी खुद को राष्ट्रपति समझता है। वह खतरनाक जमीन पर चल रहा है।’ ट्रंप ने यह भी कहा कि वो अब रूस और राष्ट्रपति पुतिन से निराश हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर जवाब साफ है, तो फैसला आज ही क्यों ना हो? अब और इंतजार नहीं।’

मेदवेदेव की यह प्रतिक्रिया ट्रंप के उस बयान के बाद आई थी जिसमें उन्होंने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सिर्फ 10 दिन की मोहलत दी थी। पहले ट्रंप ने 50 दिन की डेडलाइन दी थी, लेकिन अब इसे घटाकर 10 दिन कर दिया है। क्रेमलिन ने ट्रंप के सबमरीन तैनाती वाले बयान को गंभीरता से लिया है।

रूस ने किया घातक हमला
इस बीच यहां यह भी बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार घातक हमले किए जा रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में 5 बच्चों समेत 31 लोगों की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को शहर में आधिकारिक शोक दिवस मनाया गया है। इस हमले में 150 से अधिक घायल हुए हैं। हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बृहस्पतिवार के हमलों में सबसे कम उम्र का पीड़ित दो वर्ष का था, घायलों में 16 बच्चे शामिल हैं।

‘चुप ना रहे दुनिया’
रूस की ओर से किए गए हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि एक बार फिर, रूस का यह नृशंस हमला मॉस्को पर बढ़ते दबाव और अतिरिक्त प्रतिबंधों की आवश्यकता को दर्शाता है। जरूरी है कि दुनिया इन हमलों के बारे में चुप ना रहे। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे लोगों का समर्थन किया है। हम इस बात की सराहना करते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप, यूरोपीय नेता और अन्य सहयोगी स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि क्या हो रहा है और रूस की निंदा कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.