ट्रंप का बड़ा बयान: “मत करो इंडिया से हायरिंग – अमेरिकी कंपनियों को दी सख्त चेतावनी
AI Summit 2025 में ट्रंप ने विदेशी वर्कर्स पर चिंता जताई, भारत सहित अन्य देशों से हायरिंग पर जताई आपत्ति, अमेरिकी टैलेंट को दी प्राथमिकता
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विदेशों से हायरिंग को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। AI Summit 2025 में उन्होंने Google, Microsoft, Meta जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को सख्त शब्दों में चेतावनी दी कि वे भारत समेत किसी भी विदेशी देश से टैलेंट हायर न करें, और केवल अमेरिकी युवाओं को नौकरी दें। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा, “हमें भारत या चीन से नहीं, बल्कि अपनी धरती से हायर करना चाहिए। हमारे पास सबसे बेहतरीन टैलेंट यहीं अमेरिका में है।”
क्या है मामला
ट्रंप का यह बयान अमेरिकी बेरोजगारी और विदेशी वर्क वीजा (विशेषकर H-1B) पर निर्भरता को लेकर आया है। वे पहले भी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को बढ़ावा देते रहे हैं और इस बार फिर से उसी लाइन पर बयान दिया है।
टेक कंपनियों को चेतावनी
ट्रंप ने कहा कि अगर कंपनियां अमेरिका के बाहर से हायरिंग जारी रखेंगी, तो “सख्त कानूनी बाध्यताएं” तय की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों को अब अमेरिका के भीतर ही स्किल डेवेलपमेंट और टैलेंट पर फोकस करना चाहिए।

भारत के लिए प्रभाव
भारत की आईटी इंडस्ट्री के लिए यह बयान किसी झटके से कम नहीं है। हर साल हजारों युवा अमेरिका में H-1B वीजा पर नौकरी की उम्मीद रखते हैं। ट्रंप के इस बयान से उनके सपनों को झटका लग सकता है।
क्या यह राष्ट्रपति पद की तैयारी है?