चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है हल्दी-चंदन

0 105

नई दिल्‍ली : रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्‍सर अपनी सेहत पर ध्‍यान नहीं दे पाते। समय की कमी के कारण त्‍वचा रूखी और बेजान होने लगती है। डार्क सर्कल्स की समस्‍या से सब परेशान हैं। मौसम कोई भी हो लेकिन खूबियों से भरे हल्दी-चंदन का नियमित उपयोग चेहरे पर निखार ला सकता है।

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया, ”अगर आप भी अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं तो आज से ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के बदले आयुर्वेदिक चीजों को अपनाएं। अगर आप समय से पहले अपनी त्‍वचा को तरोताजा और चमदार बनाना चाहते हैं तो आज से ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह हल्‍दी और चंदन का उपयोग करें।”

आयुर्वेद भी हल्दी को सबसे अहम जड़ी बूटी की श्रेणी में रखता है। तो आयुर्वेद के अनुसार चंदन या श्वेतचंदन श्रीगंधा के नाम से भी जाना जाता है। दोनों में ही एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक यह दोनों चीजें त्‍वचा में जान तो डालती ही हैं, साथ ही कई समस्‍याओं को भी दूर करने का काम करती हैं।

डॉ सहाय के अनुसार, ”आप चेहरे पर हल्दी और चंदन का फेसपैक इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह झाइयां कम करने के साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करने का काम करता है। चंदन आपके रंग में निखार लाने का काम करता है। इससे पिंपल संबंधी समस्याओं पर भी ब्रेक लगता है। अगर आप इसे नियमित तौर पर उपयोग करते हैं तो चमत्‍कारिक लाभ दिख सकता है।”

चंदन और हल्दी का फेसपैक बनाने के लिए आप दो चम्मच चंदन के पाउडर में एक चुटकी हल्दी और इसमें गुलाब जल मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स करना चाहिए। इसे हफ्ते में कम से कम दो बार अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखें, और साफ पानी से चेहरा धो लें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.