बिहार के मोतिहारी में कुख्यात बदमाश सरोवर आलम और धनंजय गिरी के बीच गैंगवार, गोली लगने से दो की मौत

0 73

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में कुख्यात बदमाशों के बीच गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई। जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। गैंगवार गुरुवार देर रात हुई। गैंगवार में गोली चलने से कुख्यात धनंजय गिरी गिरोह के कुख्यात शागिर्द गुड्डू यादव की मौके पर हुई मौत। वहीं कुख्यात धनंजय गिरी को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। घटना पुर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दारियापुर मठ के समीप की घटना बताई जा रही है।

सरोवर आलम और धनंजय गिरी के बीच गैंगवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप मठ के नजदीक बीते रात्रि दो गिरोह के बीच गैंगवार में दो कुख्यात की गोली लगने से मौत हुई है। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धनंजय गिरी एवं 25 हजार के इनामी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झाड़वा गांव निवासी कुख्यात सरोवर आलम के बीच गैंगवार हुई। बताया जा रहा है कि कुख्यात सरोवर आलम ने फोन कर कुख्यात धनंजय गिरी को मिलने के लिए बुलाया था। जहां कुख्यात धनंजय गिरी के पहुंचते ही सरोवर आलम ने गोली चलानी शुरू कर दिया।

धनंजय गिरी और उसके शागिर्द गुड्डू यादव की हत्या

जानकारी के मुताबिक दोनों आपस में मिलकर मीटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और एक-दूसरे पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। कुख्यात धनंजय गिरी और उसके शागिर्द गुड्डू यादव को गोली लगी। मौके पर गुड्डू यादव ने दम तोड़ दिया वहीं कुख्यात धनंजय गिरी की मोतिहारी इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही संग्रामपुर थाने की पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना की जांच को लिए अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया है। साथ ही एफएसएल टीम बुलाकर जांच कराई जा रही है। मारे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। बता दें कि मई 2022 में धनंजय अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में हथियार और चरस रखकर ट्रक लूटने सुगौली के बंगरा में गया था। सुगौली पुलिस द्वारा धनंजय गिरि सहित उसके छ: साथियों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.