200MP कैमरा वाले Redmi के दो नए 5G फोन आज होंगे लॉन्च, स्नैपड्रैगन चिपसेट समेत कई बेहतरीन फीचर्स

0 375

नई दिल्ली। Xiaomi आज भारत में अपनी पॉपुलर रेडमी नोट सीरीज के दो नए फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी हां, कंपनी आज इस सीरीज के तहत Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है जिसे पिछले साल चीन में और पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ये दोनों डिवाइस भारत में भी पेश करने जा रही है।

रेडमी Note 15 Pro सीरीज में न सिर्फ दमदार चिपसेट बल्कि बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ शानदार 1.5K OLED स्क्रीन भी देखने को मिलने वाली है। साथ ही दोनों फोन्स में बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी और हाई-रेज प्राइमरी कैमरा भी मिलने वाला है। चलिए पहले दोनों डिवाइस की लॉन्च डिटेल्स जान लेते हैं।

Redmi Note 15 Pro सीरीज की लॉन्च डिटेल्स
रेडमी अपनी इस ऑल न्यू Note 15 Pro सीरीज को आज IST सुबह 11 बजे भारत में लॉन्च करेगा। लॉन्च के बाद आप इन दोनों Redmi Note 15 Pro सीरीज डिवाइस को भारत में Xiaomi के ई-स्टोर और फिजिकल स्टोर के साथ साथ ऑनलाइन Amazon और दूसरे रिटेल पार्टनर से भी खरीद पाएंगे। रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि Redmi Note 15 Pro की कीमत लगभग 30 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।

जबकि Redmi Note 15 Pro+ की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है। दोनों डिवाइस कार्बन ब्लैक और मिराज ब्लू शेड्स में पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, Note 15 Pro को एक एक्सक्लूसिव सिल्वर ऐश कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Note 15 Pro+ कॉफी मोचा शेड में आ सकता है।

Redmi Note 15 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi Note 15 Pro सीरीज परफॉर्मेंस, कैमरा और ड्यूरेबिलिटी के मामले में काफी जबरदस्त हो सकती है। दोनों मॉडल Android 15 के साथ आ सकते हैं जिसके साथ HyperOS 2.0 मिल सकता है, जो पूरी सीरीज में एक जैसा सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। Redmi Note 15 Pro सीरीज के साथ 4 साल का Android और 6 साल का रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।

दोनों फोन्स में दमदार प्रोसेसर
Redmi Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400-Ultra चिपसेट मिल सकता है जिसके साथ Mali-G615 MC2 GPU मिलने की उम्मीद है। जबकि दूसरी तरफ Redmi Note 15 Pro+ में स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट मिल सकता है और साथ ही फोन में Adreno 810 GPU मिल सकता है। डिवाइस में डुअल-चिप स्ट्रेटेजी दिखा रही है कि कंपनी अलग-अलग परफॉर्मेंस पसंद वाले यूजर्स को इन दोनों डिवाइस से जोड़ना चाहती है।

Redmi Note 15 Pro सीरीज के कैमरा स्पेक्स
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 15 Pro सीरीज में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200MP Samsung HPE प्राइमरी कैमरा देखने को मिल रहा है। साथ ही दोनों मॉडल्स में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे का सपोर्ट मिल रहा है। सेल्फी के लिए जहां स्टैंडर्ड Note 15 Pro में 20MP का फ्रंट कैमरा है, तो वहीं Note 15 Pro+ में 32MP का कैमरा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.