अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए दो युवक, लोको पायलट ने बताई हादसे की असल वजह

0 52

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पालधी गांव के पास अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के हवाले से बताया गया कि दोनों किशोर रेल की पटरी पर हैडफोन लगाकार बैठे थे। मृतकों की पहचान प्रशांत खैरनाल (16 वर्ष) और हर्षवर्धन नन्नावरे (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो महात्मा फूले नगर के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे के आस-पास घटी।

जलगांव में ट्रेन से कटकर दो किशोरों की मौत
धरनगांव पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रेन के लोको पायलट ने दोनों किशोरों को ट्रेन की पटरी पर हैडफोन लगाए देखा था। हैडफ़ोन की वजह से वे ट्रेन की सीटियां नहीं सुन सके और हादसे का शिकार हो गये।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने कहा कि फिलहाल दोनों किशोरों की मौत की जांच की जारी है। दोनों ही लड़के मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। वे दोनों रेलवे ट्रैक से महज 300 मीटर की दूरी पर राजते थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.