Umar Khalid News : दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद एवं जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने उमर को जमानत पर रिहा करने की मांग वाली अर्जी खारिज कर दी है। उमर फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में आरोपी है। उमर पर आरोप है कि हिंसा की व्यापक साजिश में वह शामिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने जांच कर उसके खिलाफ पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश किए हैं। इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई की लेकिन फैसला गुरुवार के लिए टाल दिया।
